OTHERS

बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ का जीप जत्था पहुंचा बक्सर, 3 नवंबर को दिल्ली चलने का किया आह्वान

न्यूज विजन । बक्सर
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 9 अगस्त से कर्मचारियों के बीच चल रहा जीप जत्था शनिवार को सदर प्रखंड में पहुंचा। जहां जिले के तमाम कर्मचारियों ने जीप जत्था का स्वागत किया। जिसमें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सह अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव साथी सुबेश कुमार सिंह, राज्य अध्यक्ष साथी नीलम कुमारी, सहायक महामंत्री साथी विपिन बिहारी राय एवं बालकृष्ण मेहता शामिल थे। जिनका स्वागत सदर प्रखंड में उपस्थित तमाम कर्मचारियों ने किया और गगन भेदी नारे भी लगाए।

जिसके बाद एक सभा हुई जिसकी अध्यक्षता अरुण कुमार ओझा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए संघ के नेताओं ने कहा कि तत्कालीन सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा की गारंटी पुरानी परिभाषित पेंशन योजना को समाप्त कर जनवरी 2004 से नई अंशुदाई पेंशन लागू कर रही सरकार को उसके बाद वाली सरकार ने एफआरडीए बिल लाकर नई पेंशन योजना को कानूनी आधार दे दिया। वैश्विक महामारी कोरोना के नाम पर कर्मचारी और पेंशनरों का 18 माह के महंगाई भत्ते को रोक दिया मजदूरों के हित के लिए बने श्रम कानून को खत्म कर मालिकों के फायदा के लिए कानून बनाए जा रहे हैं। मौजूदा 44 श्रम कानूनों को महज 4 श्रम संहिता में समेटा जा रहा है। हम अपनी सात सूत्री मांगों को दिल्ली सरकार के समक्ष 3 नवंबर को पूरे हिंदुस्तान के कर्मचारी की उपस्थिति में सौंपेंगे। इसलिए आप कर्मचारियों को आवाहन करने के लिए आए हैं की 3 नवंबर को सभी कर्मचारी दिल्ली प्रस्थान करें। ताकि केंद्र सरकार की कुंभकर्णी निद्रा से जगाया जा सके और 7सूत्री मांगों की पूर्ति कराई जा सके। सभा को संरक्षक महावीर पंडित, जिला मंत्री लाल बाबूराम, आनंद कुमार सिंह, मनोज कुमार चौधरी, प्रिंसकुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, अनीता देवी, पूजा कुमारी, सहायक जिला मंत्री कन्हैया सिंह, विजय कुमार तिवारी, गोविंद कुमार, कुंदन झा, उदय कुमार आदि ने संबोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button