बिहार में चल रहा है जंगलराज 2, अपराधी बेलगाम – दुर्गेश उपाध्याय




न्यूज विजन | बक्सर
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता दुर्गेश उपाध्याय विद्रोही ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है और नीतीश कुमार कान में तेल डालकर सोए हुए हैं। एक होनहार छात्र अगले दिन होने वाली अपनी परीक्षा के लिए बक्सर से पटना पहुंचता है। वहां पर अपराधी उसका रास्ता रोककर उसका पैसा छीनने का प्रयास करते है।जिसका विरोध करने पर उसे गोली मार दी जाती है। घटना को अंजाम देने के बाद वही अपराधी बेखौफ होकर आगे पान की दुकान पर जाकर गुटखा खाते हैं। जिसका पैसा मांगने पर दुकानदार को भी गोली मार देते हैं। जब राज्य की राजधानी पटना पटना का यह हाल है तो सोचिए पूरे बिहार की स्थिति क्या होगी। यह जंगलराज 2 चल रहा है। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में जरा भी शर्म बची है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने बिहार के डीजीपी से कानून व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने की मांग की है।

