POLITICS

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के लोजपा रामबिलास ने जारी किया नंबर, बिहार के लोग दे अपना सुझाव

न्यूज विजन | बक्सर
लोजपा रामविलास के जिला कार्यालय मे पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बैठक आयोजित कर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट मे वाट्सअप नंबर के माध्यम से अब सभी जनता अपना सुझाव दे सकते हैं। जिसको बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बैठक में कहा कि हमसभी के नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान के निर्देश पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन 3 वर्ष पहले तैयार किया गया था। जिसमे युवाओ के बेहतर शिक्षा से लेकर रोजगार, उधोग, पलायन व भ्रष्टाचार मुक्त बिहार तक कि व्यवस्था कि गई हैं। स्वास्थ्य कैसे बेहतर हो, किसानों कि समस्या को भी जोडा गया है। और चाहे बिजली कि समस्या को लेकर लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास संघर्ष कर रही है। जिसके कारण आज के दिन में बिजली बिल कम हुआ वह लोजपा रामविलास की ही देन है और अभी पार्टी स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर संघर्ष करेगी। इसको लेकर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन मे जनता अपना सुझाव देकर बिहार कैसे और विकसीत हो सके और बिहार का गौरवशाली इतिहास कैसे प्राप्त कर सके। बिहार अब आप सभी को सपनों का बिहार कैसे बन सके। इस दिशा मे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी ने कमर कस लिया है। बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए हर वह समस्या दुर किया जाए जिसके जनता से राय मांगी जा रही है। मै जिले की जनता से अपील करना चाहता हूँ की बिहार विकसित कैसे हो अपनी राय इस व्हाट्सएप नंबर पर भेजे आपकी राय बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट मे शामिल किया जाएगा। जिस दिन चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री बनते है तो लोजपा रामविलास जनता को विश्वास दिलाती है की बिहार को विकसित राज्य के श्रेणी मे पहुचाने का कार्य करेगे। जनता की राय के लिए वाट्सप ग्रुप बनाया गया है।जिसका नम्बर 70917-76636 जारी किया गया है। जिसमें कोई भी बिहारी अपना सुझाव दे सकते जिससे विकसित बिहार हो और जिसमें किसान, मजदूर, बुजुर्ग, युवाओं सभी कि राय इसमें जोडा जाएगा।बैठक में संजय कुमार पासवान, अरूण कुमार पासवान, ओम जी मिश्रा, गोलु पांडेय, संजीव राय, ठाकुर भानुशंकर सिंह, मनोज सिंह, नौशाद आलम, जयकिशुन पासवान, मिकू राय, पुनम मिश्रा, गुडु चौबे आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button