OTHERS

बिहार को नशा मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन व पत्रकारों की मैराथन दौड़ 

तीन राउंड में हुयी मैराथन दौड़, 3 किलोमीटर, 5 कि. मी. और 10 किलोमीटर तक हुयी मैराथन दौड़ 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बिहार को पूर्ण रूप से नशामुक्त करने के लिए एक डीएम अंशुल अग्रवाल की अगुआई में जिले के पदाधिकारियों और पत्रकारों का मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल लोगों को तीन हिस्से में बांटकर  शुरुआत की गई। पहले राउंड में 11 नंबर लख से लेकर महदह पुल तक जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, डीडीसी महेंद्र पाल समेत तमाम जिला प्रशासन के अधिकारियो ने मीडिया संग दौड़ लगाई। जहां डीएम ने कहा की बिना आम जनमानस की सहभगिता के बिहार प्रदेश को नशा मुक्त नही बनाया जा सकता है।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्य निषेध विभाग तथा जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सबसे पहले सुबह साढ़े छह बजे प्रशासन और पत्रकारों के बीच इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के समीप 11 नंबर लख बड़ी नहर से सोंधिला पुल तक 3 किलोमीटर की दौड़ आयोजित हुई। प्रतियोगिता में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के आरक्षी अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद, सूचना जनसंपर्क अधिकारी विनोद कुमार समेत तमाम अधिकारी व पत्रकर शामिल हुए।

वही अन्य धावकों के बीच सुबह सवा सात बजे 11 नंबर लख के पास बड़ी नहर से बभनी पुल से 900 मीटर आगे तक 10 किलोमीटर पुरुष मिनी मैराथन का आयोजन हुआ। सुबह साढ़े आठ बजे 11 नंबर लख बड़ी नहर से महदह पुल तक 05 किलोमीटर की महिला मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की गई। इस मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने पहुँचे जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि इस नशा मुक्ति के खिलाफ जिलेवासियों की इतनी बड़ी तादाद में उपस्थिति अपने आप में एक बड़ा संदेश है। जिला प्रशासन के साथ मीडिया के अलावे छात्र-छात्राओं एवं जिलेवासियों के बीच यह हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कराया जा रहा है। बिना आम जनमानस की सहभगिता के बिहार प्रदेश को नशा मुक्त नही बनाया जा सकता है।

 

पांच किलोमीटर मैराथन महिला वर्ग में रूपा ने मारी बाजी, चांदनी द्वितीय और संगीता तृतीय स्थान पर रही  

प्रतियोगिता में 05 किलोमीटर महिला वर्ग में रूपा कुमारी पिता अमला यादव सौंधिला को प्रथम, चाँदनी कुमारी पिता जंग बहादुर चौधरी कम्हरियाँ को द्वितीय एवं संगीता कुमारी पिता दिनेश राजभर महदह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एवं 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में अमित कुमार पिता लालू यादव सांथ बक्सर को प्रथम, साजन कुमार पिता केदार यादव धरौली को द्वितीय एवं जगनारायण पाठक पिता रघुवर पाठक नियाजीपुर, को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

पुरुष वर्ग के 10 किलोमीटर की दौड़ में जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने भाग लिया एवं इसे सफलता पूर्वक पूर्ण किया

नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए आयोजित मिनी मैराथन दौड़ में क्रमशः 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 10 स्थान प्राप्त करने वाले (बालक वर्ग में) विजेताओं में राजेश कुमार पिता लक्ष्मण यादव धरौली, सोनू कुमार पिता भोला यादव धरौली, महेश कुमार पिता बसु यादव धरौली, धनेश कुमार पिता सुरेन्द्र यादव धरौली, रामदेव पाल पिता कमलेश पाल चुरामनपुर, विकास कुमार पिता रविन्द्र यादव धरौली एवं अटल बिहारी पिता नागेन्द्र राय उडीयानगंज है।

नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए आयोजित मिनी मैराथन दौड़ में क्रमशः 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 10 स्थान प्राप्त करने वाले (बालिका वर्ग में) विजताओं में दीपा कुमारी पिता राम सुरेश सिंह भिखमडेरा धनसोई, पार्वती कुमारी पिता सुबास राजभर महदह, सुप्रिया कुमारी पिता जग नारायण सिंह बक्सर, नेहा कुमारी पिता रविन्द्र प्रसाद सिंह बराढी बक्सर, तरन्नुम परवीन पिता मो0 राजू अंसारी सिविल लाईन बक्सर, इन्दु कुमारी पिता गंगा सागर यादव योगियाँ एवं निशा कुमारी पिता हरेराम राय नावानगर है।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, उत्पाद अधीक्षक बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button