बिजली बिल में वृद्धि के खिलाफ मजदूर नेता ने चौसा कैंप कार्यालय के समक्ष किया रोषपूर्ण प्रदर्शन




न्यूज विजन । बक्सर
सोमवार को जिला के चौसा नगर पंचायत के चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के बैनर तले बिजली विपत्र में भारी बढ़ोतरी के मद्देनजर कैंप कार्यालय पर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसका संचालन समाजवादी नेता रामाशीष कुशवाहा ने किया।
विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए डॉ यादव ने बिजली बिलों में मनमानी तरीके से राशि बढ़ाने का विरोध का आज से शुभारंभ किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने ने कहा कि एक तरफ जहां महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है वहीं दूसरी ओर बिजली की दरों में वृद्धि कर जनता पर अतिरिक्त भार डाला है। साथ ही डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में पहले विद्युत उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट ₹3 का बिल आता था। लेकिन वर्तमान में विभाग ने नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग ₹6 प्रति यूनिट मूल्य कर दिया है। इस यूनिट मूल्य बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं के समक्ष आर्थिक चुनौती उत्पन्न हो गई है। नगर पंचायत क्षेत्र में किसान, मजदूर, गरीब लोग निवास करते हैं।ऐसे में विद्युत यूनिट के मूल्य में बढ़ोतरी से गरीबों को बिल भुगतान में आर्थिक परेशानी आ रही है
कार्यक्रम में रामाशीष कुशवाहा, ठाकुर प्रसाद कानू विजय कुमार राम,रामेश्वर चौहान,सलामुद्दीन,जगदंबा राम, कन्हैया माली ,श्यामलाल कानू ,राजू चौबे,श्री राम माली जय प्रकाश दिनकर मुनीराम ाजेंद्र माली,राजेश माली, मुन्ना खरवार हरिशंकर राम,मुनीलाल राम,श्री भगवान कमकर,शिव बिहारी कानू,जोगिंदर कानू,भीम कमकर, लालू यादव, मंगल माली, प्रताप माली सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

