बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीरू बाला को समाज कल्याण मंत्री ने किया सम्मानित
पोषण पखवाड़ा में चौसा को मिला राज्य में दूसरा स्थान, जिले में 20 मार्च से 3 अप्रैल तक किया गया था आयोजित




न्यूज विजन। बक्सर
बिहार सरकार द्वारा संचालित पोषण अभियान के दौरान बीते 20 मार्च से 3 अप्रैल तक जिले में पोषण पखवाड़ा आयोजित किया गया था। इस दौरान दौरान बेहतर कार्य करने के लिए चौसा की बाल विकास परियोजना इकाई ने बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
मंगलवार को पटना स्थित ज्ञान भवन के प्रांगण मे आयोजित पोषण मेला के दौरान उत्कृष्ट कार्यो के लिए राज्य सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी द्वारा चौसा की प्रभारी सीडीपीओ सहित जिला की आईसीडीएस टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। मंत्री के हाथों प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाने वालो में चौसा की प्रभारी सीडीपीओ नीरूबाला जो की वर्तमान में डुमरांव सीडीपीओ के अलावा तत्कालीन जिला परियोजना पदाधिकारी (वर्तमान में सीवान पदस्थापित) तारिणी कुमारी, डीसी महेन्द्र प्रसाद, डीपीए राकेश कुमार एवं बीसी धर्मेन्द्र कुमार शामिल है। राज्य सरकार के समाज कल्याण मंत्री के हाथों सम्मानित किए जाने से सीडीपीओ नीरू बाला ने कहा कि सरकार के हाथों सम्मानित होने से उन्हें काफी गौरव महसूस होता है। उन्होनें बताया कि विभाग द्वारा टाॅप फाईव तय किया गया था। टाॅप फाईव में दुसरा स्थान चौसा परियोजना ने प्राप्त किया है। उन्होनें बताया कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें वर्ष 2019 में मोहनियां पदस्थापन के दौरान पोषण पखवाड़ा के दौरान उत्कृष्ट कार्यो के लिए सूबे में अकेला सम्मानित किया जा चुका है।








बता दें, राज्य सरकार के पोषण अभियान के नोडल पदाधिकारी द्वारा पोषण पखवाड़ा 2023 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच प्रखंडो के परियोजना में बक्सर जिला की चौसा के अलावा कटिहार जिला की मनसाही, कटिहार ग्रामीण, बेगूसराय जिला की गढ़पुरा कटिहार जिला के प्राणपुर की सीडीपीओ एवं प्रखंड समन्वयक को राज्य स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था। उधर सीडीपीओ नीरूबाला को सम्मानित किए जाने की खबर को लेकर डुमरांव विकास परियोजना कार्यालय कर्मियों के बीच खुशी मनाया जा रहा है। वही उनसे जुड़े लोगो द्वारा बधाई दिए जाने का सिलसिला जारी रहा।

