बसपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका
मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की कर रहे थे मांग




न्यूज विजन। बक्सर
मणिपुर में पिछले लगभग तीन महीने से हो रही घटनाओं को लेकर मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी द्वारा एक विशाल आक्रोश मार्च जिला प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाला गया और पुतला दहन किया गया।
इस दौरान प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह ने कहा की मणिपुर की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार चुपचाप नजारा देख रही है। वही कुछ दिन पहले हुए मां बहनों के साथ जो अमानवीय घटना सामंती विचारधारा के लोगों द्वारा किया गया था। ह्रदय विदारक था महिलाओं को नंगा कर घुमाया गया, कितने परिवार के लोगों को मार दिया गया। जिसकी बहुजन समाज पार्टी घोर निंदा करती है और मांग करती है कि मणिपुर के घटना के दोषियों को तत्काल फांसी की सजा दिया जाए और मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। यह मांग बहुजन समाज पार्टी करती है कि इस घटनाक्रम को लेकर बक्सर जिला इकाई द्वारा अंबेडकर चौक से केंद्र की बीजेपी सरकार के विरोध में निकाला गया। जो पुलिस चौकी पहुंच नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान सुभाष अंबेडकर, मुखिया प्रतिनिधि विजेंद्र कुशवाहा, शिव बहादुर पटेल, लालजी राम, शेषनाथ कुशवाहा, संतोष चौहान, हरिहर मेहरा, हरेंद्र कुशवाहा, अजय कुमार, संतोष कुमार शर्मा, शिवभगवान राम, रमेश राजभर, रामनारायण राम, उषा भारती, सरोज साधु, सीरत पासी, दिनेश राम, भरत राम, जयराम भारती, हरिप्रसाद, रमाकांत, सीताराम, गणेश राम, कमलेश राम, टिमिल राम तथा बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित

