बड़का सिहनपुरा पंजाब नेशनल बैंक से दिन दहाड़े लगभग साढ़े 19 लाख की लूट
घटना को अंजाम देकर लुटेरे आराम से चलते बने




न्यूज विजन । बक्सर
जिला अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र में बेखौफ लूटेरों ने बुधवार की शाम लगभग चार बजे बड़का सिंहनपुरा गांव स्थित पंजाब नैशनल बैंक में लूट की भीषण घटना को अंजाम दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई। तत्काल सिमरी पुलिस के साथ ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए है। वही एसपी मनीष कुमार भी मौके पर पहुंचे है। फिलहाल पुलिस बैंक परिसर को अंदर से लाक कर मामले की जांच कर रही है। किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। हालांकि लूटेरों की संख्या कितनी थी तथा बैंक से कितना रूपया लूटा गया है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल बैंक प्रबंधन तथा पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर रही है। बैंक सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़े 19 लाख की लूट हुई है।

