OTHERS
बजरंग दल की चौसा में हुयी बैठक, किया गया संगठन विस्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को चौसा बारे मोड़ स्थित ठाकुरबाड़ी पर बजरंग दल की बैठक धनजी चौबे की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे संगठन विस्तार के साथ आगामी योजनाओ पर चर्चा किया गया। बैठक में बतौर अतिथि जिला संयोजक मल्लिकार्जुन राय, सहसंयोजक राज्यवर्धन एवं प्रदेश प्रमुख उपेंद्र पांडे उपस्थित रहे।










बैठक में आए सैकड़ो युवाओं ने धर्म समाज एवं देश हित में सदैव तत्पर रहने का प्रण लिया तथा संगठन को मजबूती देने के लिए कई कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व दिया गया। बैठक में गौरव गिरी, भूषण पांडे, पवन, आकाश, दीपक, अनिल, नरेंद्र, अवनीश, सागर, सत्यदेव पांडे, कश्यप विकास, अनुराग, राकेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

