बक्सर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे नहीं चाहते हैं की स्व. कैलाशपति मिश्र के मूर्ति का अनावरण हो : राणा प्रताप
सांसद अश्वनी चौबे ने भाजपा के भीष्म पितामह स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के गांव दुधारचक को लिया था गोद, मगर अबतक नहीं हुआ कोई कार्य




न्यूज़ विज़न । बक्सर
भाजपा के भीष्म पितामह स्व. कैलाश पति मिश्र के मूर्ति अनावरण पर स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे द्वारा विरोध करने पर जिले के वरिष्ठ नेता सह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने बुधवार को स्थानीय गोयल धर्मशाला में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गरीब किसान मजदूर पिछड़ा अति पिछड़ा व दलितों की विकास में लगे हुए हैं वहीं हमारे स्थानीय सांसद अश्वनी कुमार चौबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजनाओं को धूमिल करने में लगे हुए हैं।
राणा प्रताप ने कहा की सांसद अश्वनी चौबे ने भाजपा के भीष्म पितामह स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के गांव दुधारचक को गोद लिया था कि गांव में स्कूल कॉलेज,पोस्ट ऑफिस, बैंक खुलेगा,नाली गली व सड़क मार्ग का निर्माण होगा, लेकिन उस गांव में आज तक झांकने नहीं गए, जब गाँव के लोग कैलाश पति मिश्र के मूर्ति के अनावरण करने के लिए 3 नवंबर को तारीख तय किया है। लेकिन अश्वनी चौबे नहीं चाहते हैं की मूर्ति का अनावरण हो, जबकि गाँव व जवार के लोग कहते कि अश्विनी कुमार चौबे बिरोधी हैं कैलाश पति मिश्र के सांसद अश्विनी कुमार चौबे के रहते स्व. कैलाश पति मिश्र की मूर्ति नही लग सकता है। वही उन्होंने कहा की चुनावी वर्ष में इन्होंने लाइट एंड साउंड को पुनर्निमाण की घोषणा कर बक्सर की जनता को ठग रहे हैं।








प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा 1 के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, लोकसभा सह प्रभारी आदित्य चौधरी, बक्सर विधानसभा प्रभारी हरिशंकर गुप्ता, उमाकांत पांडे, अभय सिंह, मुखिया अशोक लाल, चंदन राम, विमल सिंह, अरुण गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मुनि सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

