CRIME
बक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 2 से आरपीएफ ने पकड़ा मोबाइल चोर




न्यूज विजन । बक्सर
शनिवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल प्रकाश कुमार पंडा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल बक्सर, दीपक कुमार के नेतृत्व में प्रधान आरक्षी मुकेश रौशन व आरक्षी बृजेश राय द्वारा स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म पर गस्त के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफॉर्म संख्या 02 के नए fob के नीचे देखा गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 01 अदद चोरी का मोबाइल मिला जिसे उसने स्वीकार किया की उसने यह मोबाइल उसने ईएमयू ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्री से चोरी किया हैं। पूछने पे उसने अपना नाम छोटू बाबू, व पता वार्ड 06 रघुनाथपुर बताया। जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई के लिए जीआरपी को सुपुर्द किया गया।

