OTHERS

शिक्षकों के ज़िला स्तरीय समस्याओं को निदान करवाने के लिए सदैव तैयार हूँ : अजित 

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा महापंचायत का हुआ आयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) बक्सर द्वारा राज्य कमिटी के निर्णय के अनुसार रविवार को नगर के स्टेशन रोड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर में ज़िला के गोप गुट के सदस्यों द्वारा राज्य स्तरीय दस सूत्री मांगो के साथ साथ ज़िला स्तरीय समस्याओं को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नागेंद्र राम ने किया और संचालन ज़िला सचिव नसीम अहमद ने किया।

 

 

महापंचायत में बतौर पंच के रूप में डुमरांव विधायक कॉमरेड अजित सिंह कुशवाहा उपस्थित होकर सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों  की समस्याओं के निदान के लिए मैं तत्पर रहता हूँ और आपके साथ कदम में कदम मिलाकर हर आंदोलन में आने के लिए तैयार हूँ। उन्होंने कहा की आपकी समस्याओं को मैं विधान सभा में भी उठाते रहता हूँ और आश्वासन दिया की ज़िला स्तरीय समस्याओं जैसे प्रधानाध्यापक में प्रोन्नति और अनुकम्पा पर बहाली  के लिए भी आपलोगों के साथ मैं उसके निदान करवाने के लिए तैयार हूँ।

 

राज्य संगठन सचिव अभय कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए राज्य तक आंदोलन किया जायेगा। बिहार सरकार अपने तानाशाही रवैये से शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती की है जिसको बर्दास्त नहीं किया जायेगा। ज़िला सचिव नसीम ने कहा की ज़िला के साथियों के विभिन्न न्यायसंगत मांग के लिए ज़िला में हरदम तत्पर  रहकर हल करवाते रहते हैं। उन्होंने 18अगस्त को राज्यस्तरीय महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने का आह्वान किया। महापंचायत में सर्वसम्मति से शिक्षक नेताओं ने बंशीधर वृजवासी और अमित विक्रम की बर्खास्तगी को वापस लेने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।

महापंचायत में मुख्य रुप से दानियाल कुमार, हरिहर प्रसाद, इंद्रासन राम, पीर मोहम्मद, प्रवीण कुमार, प्रदीप शर्मा, संजय पाल, पद्मजीत चौधरी, अशोक राम, मोहम्मद मुस्ताक, रवि कुमार, अब्दुल खैर, लक्ष्मण चौधरी, हरेंद्र प्रसाद, संजय कुमार सहित अनेकों लोग शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button