बक्सर में खुला इंदौर का मशहूर चाट फुचका का फ्रेंचाइजी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को शहर के मेन रोड अमला टोली में इंदौर की मशहूर चाट फुचका का आउटलेट का शुभारम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन पाल ग्रुप पटना के एमडी गुरुचरण गांधी द्वारा फीता काटकर किया गया। चाट फुचका का कंपनी का पुरे भारत में लगभग 150 से अधिक आउटलेट है वही बिहार के बक्सर में चौथा आउटलेट का शुभारम्भ हुआ है।










उद्घाटन के पश्चात गुरुचरण गांधी ने कहा की बक्सर के लोग चाट तो बहुत खाये होंगे लेकिन चाट फुचका कम्पनी ग्राहकों को पूरी तरह स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए हाइजेनिक व्यवस्था से लैस होगी। सभी वेटर व स्टाफ ग्लोब्स पहनकर ही सामान परोसेंगे। हमारे यहाँ अनेको वैरायटी के चाट फुचका मिलेगा इसके अलावा, इंडियन स्नैक्स, इटालियन स्नैक्स, पिज्जा, बर्गर, पास्ता, सैंडविच इत्यादि की व्यवस्था है। आउटलेट के प्रोप्राइटर अमित पाहवा ने बताया की शादी विवाह या पार्टियों में चाट फुचका का प्रचलन काफी है। जिसके लिए शहर के लोगों को कही जाने की जरूरत नहीं है हर रेंज में हमारे शॉप पर मिल जायेगे। वहीं उन्होंने बताया की होम डिलीवरी की भी व्यवस्था है। शहर के लोगों से अपील है की एक बार जरूर पधारे. उद्घाटन के मौके पर नीतू पाहवा, पूर्व नप अध्यक्षा मीना सिंह, सुनीता सिंह, समाजसेविका मीरा सिंह, महिला विकास मंच की अध्यक्षा रंजना गुप्ता, सौरभ तिवारी, कमलाकर मिश्र, दीपक अग्रवाल, संजय सर्राफ़, अनिल मानसिंहका, सत्येन्द्र सिंह, डॉ॰ रावी, राकेश कुमार, गोपाल केशरी, आशुतोष अस्थाना, मनोज वर्मा समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

