बक्सर पुस्तकालय रोड में टम्बल ड्राई क्लीनर्स के शोरूम का हुआ भव्य शुभारम्भ




न्यूज़ विज़न । बक्सर
शहर के पुस्तकालय रोड में टम्बल ड्राई क्लीनर्स के शोरूम का उद्घाटन सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया। वही शोरूम में उद्घाटन के पश्चात् प्रोफ़ेसर श्रीनिवास तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि धीरेन्द्र मिश्रा को पौधा और रामचरितमानस देकर सम्मानित किया।
वही टम्बल ड्राई क्लीनर्स के संबंध में शोरूम के प्रोपराइटर समीर कुमार ने बताया कि हाई टेक्नोलॉजी की ऑटोमेटिक वासिंग मशीनों के द्वारा 0% वैटीरिया रहित होगी कपड़ो की ड्राई क्लीनिंग। सेम डे डिलीवरी सुविधा भी उपलब्ध है शहरवासियों के लिए उत्तम सुविधा का प्रबंध किया गया है। उद्घाटन अवसर सौरव तिवारी, सत्यदेव प्रसाद, संजय सर्राफ,अनिल मानसिंहका, सुमित मानसिंहका, सत्येंद्र सिंह, हनुमान अग्रवाल, डॉ एस एन उपाध्याय, डॉ रंगनाथ तिवारी, डॉ आर एन वर्मा, राजेंद्र केशरी, मनोज कुमार वर्मा, महेंद्र मोहन ओझा, गोपाल केशरी, मनीष कुमार पांडेय, विवेक कुमार, सागर वर्मा के अलावा अन्य लोग शामिल रहे।









