बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे नहीं अहंकारी बाबा है : बजरंगी मिश्रा
अश्विनी चौबे का बयान जो मेरा विरोध करेगा उसका सर्वनाश हो जाएगा, पर भड़के कांग्रेसी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बजरंगी मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि बक्सर सांसद अश्वनी चौबे का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। नहीं तो बक्सर की जनता एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं को बार-बार अपमानित करने का जो काम करते हैं की जो मेरा गुणगान नहीं करेगा और जो मेरा विरोध करेगा उसका सर्वनाश हो जाएगा यह उनकी भाषा से लग रहा है कि उनको रांची काके अस्पताल में जाकर इलाज करवाने की जरूरत है।











बजरंगी मिश्रा ने कहा की अगर उनके पास इलाज करने के लिए समुचित पैसे की कमी है तो हम सभी कांग्रेसी चंदा इकट्ठा करके उनका रांची के अस्पताल में इलाज जरूर करवाएंगे यह सांसद पूरे बक्सर लोकसभा के मर्यादा को तार तार की है। लोकसभा में एक भी इनका कार्य जो जनता के हित में नहीं हुआ है केवल कागज में भाषण शिलान्यास एवं उद्घाटन करते हैं इस बार की जनता इनको सबक सिखाएगी ऐ अश्विनी चौबे नहीं अहंकारी बाबा है।

