प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति कुमारी बनी सूर्यपुरा थानाध्यक्ष




न्यूज़ विज़न। रोहतास
रोहतास जिला अंतर्गत सूर्यपुरा थाना अध्यक्ष के पद पर बुधवार को प्रशिक्षु डीएसपी ज्योति कुमारी ने योगदान किया। योगदान करने के साथ ही सूर्यपूरा के पुराना थाना एवं नवनिर्मित थाना का अवलोकन करने के बाद उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में लॉ एण्ड ऑर्डर के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखना मेरा मुख्य लक्ष्य है।








बताते चले की नव नियुक्त प्रशिक्षण डीएसपी ज्योति कुमारी बीपीएससी 65वीं बैच की है इसके पूर्व सासाराम मुफस्सिल थाने में लगभग 1 महीने तक थानाध्यक्ष के पद पर थी वहीं उन्होंने आगे बताया कि विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फिलहाल कुछ महीनो के लिए स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष के पद पर कार्य करने के लिए भेजा गया है मौके पर अपर थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार राम, बसंत कुमार, एसआई विमलेश कुमार, रोहित कुमार, अजय कुमार सिंह एवं एएसआई के साथ ही ग्रामीण पुलिस एवं अन्य महिला पुलिस उपस्थित थे।



