माघ मेला में आयोजित प्रकृति धर्म मंथन शिविर में पर्यावरण योद्धाओं ने पीपल, नीम व तुलसी पौधा लगाने का किया अपील
पर्यावरण योद्धाओं को शंकराचार्य जी महाराज ने राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र सम्मान से किया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्रयागराज में चल रहे माघ मेला में सेक्टर पांच स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य श्री अधोक्षजानंद देव तीर्थ जी महाराज गोवर्धन पीठ के शिविर में 3 फरवरी से चल रहे दो दिवसीय प्रकृति धर्म मंथन शिविर का रविवार को समापन हो गया। सुबह संगम स्नान के समय लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया।










शिविर में पीपल, नीम और तुलसी का पौधा लगाने की अपील की गई। जिसमें देश के कोने कोने से भाग लेने आये पर्यावरण योद्धाओं को राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र सम्मान से शंकराचार्य जी के हाथो सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से पर्यावरण की रक्षा के लिए सजग रहने की अपील की और कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में नीम पीपल बरगद के वृक्ष लगाए जाने चाहिए। पीपल नीम तुलसी भारत के संस्थापक डा. धर्मेंद्र कुमार के संयोजन में हुए कार्यक्रम में पड़ोसी देश नेपाल, उड़ीसा, यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पानी, हवा और भूमि में हो रहे प्रदूषण से मुक्ति के लिए पौधारोपण जरूरी है। हसदेव जंगल बचाने व जीवनदायिनी नदियों के अस्तित्व को बनाये रखने की भी बात उठाई गई।
उक्त शिविर में आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक सह शिक्षक विपिन कुमार ने अपनी भागीदारी निभाते हुए पर्यावरण असंतुलन से होने वाले खतरे से लोगो को अवगत कराते हुए सचेत किया की यदि आप आज नही चेते तो भविष्य में हम सबको जीने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर पीठ पर लेकर चलना होगा। इसलिए कंक्रीट की दीवार खड़ी करने के बजाए धरती माता का हरित श्रृंगार करने पर विचार करना होगा। उक्त मंथन शिविर में बक्सर के पर्यावरण मित्र विपिन कुमार, उषा मिश्रा, ब्रजेश कुमार, टोडरमल प्रसाद और जितेंद्र मिश्रा सहित देश के कोने कोने से आये पर्यावरण योद्धाओं को राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र सम्मान से शंकराचार्य महाराज के हाथों सम्मानित किया गया।

