प्रभु यीशु के जन्म दिवस क्रिसमस पर कैथोलिक एवं मैथोडिस्ट चर्च में पूजन व प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को नगर के कैथोलिक चर्च संत मैरी नया बाजार और पीपी रोड स्थित मैथोडिस्ट चर्च में हर्षोल्लास के साथ प्रभु यीशु का जन्मदिवस क्रिसमस मनाया गया। इस दौरान कैरोल गीत के माध्यम से, स्वर्गदूतों के सन्देश को, ईश्वर की महिमा के लिए गाकर, विशेष पूजा किया गया। इस दौरान येसु के जन्म से जुड़ी बातों का वर्णन किया गया और कैरोल गीत गाये गए।












नया बाजार कैथोलिक चर्च में समारोही पूजन विधि धर्माध्यक्ष जेम्स शेखर (बक्सर धर्मप्रान्त के बिशप) के द्वारा चढ़ाया गया। इस पर्व के अवसर पर धर्माध्यक्ष जेम्स शेखर के द्वारा बक्सर की कलीसिया एवं नगर वासियों को बड़ा दिन की शुभकामनाएँ दिया गया एवं समाज में अमन, शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया। उन्होंने कहा की इस दिन अपनी मनोकामनाओं एवं मन्नतों की पूर्ति के लिए भक्त जन आस्था के साथ, मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना करते हैं। पुरोहित फादर अनिल ने भी जिले के सभी नागरिकों के लिए बालक येसु के प्रेम व शान्ति प्राप्ति की मंगल कामना करते हैं। साथ ही येसु के मार्ग, सत्य और जीवन को अपनाते हुए, बन्धुत्व, सहभागिता एवं समर्पित सेवा द्वारा लोगों के हित में कार्य करने का आह्वान करते हैं। येसु के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सभी खीस्तीय भाई-बहन एक दूसरे के गले मिलते एवं खीस्त जयन्ती की शुभकामनाएँ दिए।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य फादर अनिल जूस (सन्त मेरीस कोठूल, बक्सर के प्रभारी पुरोहित), फादर दोमनिक अमलन, फादर मनोज, सिस्टर स्मिता, सिस्टर संध्या, सिस्टर स्नेहा, सिस्टर जसिन्ता, सिस्टर जनिटा, सिस्टर रेश्मा एवं अन्य सिस्टर गण उपस्थित थे। साथ में अनुरंजन कुमार, पंकज कुमार, चन्देश्वर प्रसाद, अजय कुमार, प्रीतम, राजू, सिस्टर स्मिता, श्रीमती इन्दु देवी, अमृत, अनमोल एवं संगीता भी मौजूद थे।
गायन मण्डली का संचालन जयपाल, अभिषेक, प्रेम, पंकज, राजू सुष्मा, पिंकी एवं सिस्टर गण के द्वारा सजावट राजेश, विक्की, विकास, जयपाल, पंकज, अनुरंजन, सिस्टर स्मिता इन्दू देवी एवं अन्य द्वारा किया गया।

