POLITICS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं की सफलता बताती है की 9 सालो में सबका साथ सबका विकास हुआ है : संतोष पाठक

न्यूज विजन । बक्सर
देश में वर्षो तक स्वास्थ्य सुविधाओं को कमजोर करके रखा गया था। अटल जी की सरकार बनने से पूर्व देश में सिर्फ एक एम्स हुआ करता था। जब भाजपा की सरकार बनी और अटल जी प्रधानमंत्री बने तो देश के अन्य 6 राज्यो में एम्स की स्थापना करवाया था। उसी करवा को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई द्वारा देश में 21 जगहों पर एम्स की स्थापना हुआ और चल रहा है। जिससे यह स्पष्ट हो रहा है की भाजपा जनकल्याण एवं जनसरोकार को लेकर प्रतिबद्ध है। उक्त बाते मंगलवार को भाजपा के प्रदेश उपध्यक्ष संतोष पाठक ने शहर के चिनिमिल स्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष साबित रोहतास्वी के आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के 10 करोड़ परिवारों यानी लगभग 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा है। इन 50 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का बीमा कवर दे रही है जो विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके साथ पूरे भारत में 1 लाख से ज्यादा हेल्थ एवं बेलनेस सेंटर बनाने के महात्वाकांक्षी लक्ष्य पर काम हो रहा है। बक्सर में हम 6,67,501 लाख लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने जा रहे हैं, जिसमें 1,37,791 लोगों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है। हम कह सकते है कि प्रधानमंत्री ने आयुष्मान के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को संजीवनी दिया है।
जनकल्याण हमारा प्राथमिक ध्येय है, और आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबसे गतिमान तरीके से सरकार आगे गरीब कल्याण की दिशा में आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वच्छता योजना से बिहार के 9 करोड़ से ज्यादा लोगों की लाभ पहुँचाया जा चुका है। उपरोक्त योजनाओं की सफलता इस बात की द्योतक है कि सबका साथ-सबका विकास का नारा धरातल पर उतर चुका है।
प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष विजय सिंह, इंद्रलेश पाठक, श्रीमन नारायण तिवारी, साबित रोहतास्वी, मनोज पांडेय, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मिठाई सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button