प्रकृति की गोद में गंगा ठोरा संगम पर नववर्ष मानाने परिवार व दोस्तों संग पहुंचेंगे जिले के लोग
लोग कर सकेंगे भगवान वामनेश्वर और वामन भगवान का दर्शन




प्रकृति के नियमों को समझकर नववर्ष सेलिब्रेट करने के लिए आप प्रकृति के करीब पहुंचें। इसके लिए आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं। इसके लिए आप शहर से महज एक किलोमीटर दूर गंगा-ठोरा नदी के संगम पर पहुंच सकते हैं।











करीब 5 किलोमीटर में फैले इस गंगातट पर ठोरा नदी के दोनों ओर रेत के टीले फैले हैं। जहां इत्मीनान से इंजॉय किया जा सकता है। यहां आने के लिए दो रास्ते हैं। एक गंगा घाटों के रास्ते आप नाव से भी आ सकते हैं। दूसरा बक्सर चौसा रोड से जेल मोड़ से सुमेश्वर स्थान मार्ग से आ सकते हैं। नगर के पश्चिमी भाग में जेल के ठीक बगल में गंगा के बीच में बालू से बना टापू मुंबई के जुहू बीच का दृश्य पैदा करता है। यह भूभाग ठोरा एवं गंगा के मुहाने पर स्थित है, जो जिले के लोगों के पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है। एक तरफ गंगा की निर्मल जल, दूसरी ओर ठोरा का जल के बीच बड़ा सा टीला अपनी अनोखी छटा प्रस्तुत कर रहा है।






