OTHERS

पांच अक्टूबर तक किसान सम्मान निधि के लाभुक करवा ले ई केवाईसी, अन्यथा बंद हो जायेगा योजना का लाभ

न्यूज विजन । बक्सर
जिला कृषि पदाधिकारी से प्राप्त सुचनानुसार सचिव कृषि विभाग बिहार एवं कृषि निदेशक बिहार के आलोक में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना अंतर्गत लंबित लाभार्थियों के ई केवाईसी सत्यापन एवं बैंक खाते को आधार एवं एनपीसीआई से लिंक कराने हेतु समय सीमा निर्धारित की गई है।

विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार ई केवाईसी सत्यापन का कार्य दिनांक 28 सितंबर तक एवं बैंक खाता को आधार एवं एनपीसीआई से लिंक का कार्य दिनांक 5 अक्टूबर तक विभाग द्वारा तय किया गया है। इस कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने हेतु दिनांक 25 सितंबर से दिनांक 28 सितंबर तक प्रतिदिन राजस्व ग्रामवार कैंप आयोजन किया जाए। ई केवाईसी सत्यापन एवं बैंक खाता को आधार एवं एनपीसीआई से लिंक का कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु किसान सलाहकार को भी निदेशित किया जाता है। यदि कोई किसान कैंप आने में असमर्थ है तो वैसे किसानों का ई केवाईसी सत्यापन का कार्य उनके घर जाकर किसान सलाहकार PM KISAN GoI ऐप के माध्यम से पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। जिला कृषि कार्यालय द्वारा सभी किसान सलाहकारों का आईडी निर्गत कर उपलब्ध करा दिया गया है जिन पंचायत में ई केवाईसी सत्यापन का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा नहीं होता है तो संबंधित पंचायत के किसान सलाहकार का वेतन/मानदेय अवरुद्ध कर दी जाएगी एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु इसकी सूचना पीएम किसान कोषांग को दे दी जाएगी।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी अपने प्रखंड में सुनिश्चित करेंगे कि कृषि समन्यवक एवं किसान सलाहकार द्वारा किए जा रहे कार्य में एक भी लाभार्थियों का ई केवाईसी सत्यापन एवं बैंक खाता को आधार एवं एनपीसीआई से लिंक डीबीटी इनेबल्ड तथा 100% फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य लंबित ना रहे। आयोजित कैंप के लिए सीएससी सेंटर एवं IPPB का भी अपेक्षित सहयोग लिया जाए।

उक्त कार्यों का अनुश्रवण/पर्यवेक्ष तथा नोडल पदाधिकारी का कर्तव्य निर्वहन के लिए संबंधित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को नामित किया जाता है। सभी सहायक निदेशक एवं उप निदेशक को पीएम किसान में लंबित कार्य को त्वरित निष्पादन एवं अनुश्रवण हेतु प्रखंड आवंटित की गई थी जिसका अक्षरश: अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव अपने अनुमंडल अंतर्गत कार्य का अनुश्रवण कर प्रगति प्रतिवेदन जिला कृषि कार्यालय बक्सर में अपराह्न 5:00 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button