परिवार संग कटनी करने गए युवक की नहर में डूबने से हुयी मौत
घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी नहर पुल के समीप डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही सिकरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरौल थाना क्षेत्र के अकरौरा गांव के हरेराम चौधरी उर्फ नरसिंह चौधरी अपने परिजनों के साथ धान की कटनी करने बेलहरी गांव के बधार में गए हुए थे। जहां परिवार के अन्य सदस्य धान की कटनी कर रहे थे। वह पुल के समीप चला गया था। उसी दौरान नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने देखा तो हल्ला किया। हल्ला सुन ग्रामीणों के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि युवक मिर्गी का रोगी और अर्द्ध विछिप्त था। संभावना जताई जा रही है कि युवक नहर के पास गया था उसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा आ गया होगा। घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था वही मृतक पांच भाई था। सिकरौल थानाध्यक्ष बिरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज कराने पर मामले की जांच की जाएगी।

