परिवार नियोजन मेला का हुआ शुभारम्भ, सीएस ने सारथी रथ को किया रवाना
4 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे परिवार नियोजन मेला का शुभारम्भ एवं परिवार नियोजन सारथी रथ क़ो हरी झंडी दिखाकर रवाना सिविल सर्जन डॉ सुरेश चंद्र सिन्हा के द्वारा किया गया l 4 दिसंबर से 16 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा संचालित है इस दौरान इच्छुक पुरुष ऑपरेशन कैम्प मे बिना चीरा बिना टाका का ऑपरेशन किया जा रहा है और मात्र 10 मिनिट मे ऑपरेशन की सुविधा सदर अस्पताल मे उपलब्ध है।










प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस कुमार ने बताया की पुरुष नसबंदी के 3000 रुपया राशि पुरुष लाभार्थी क़ो दिया जा रहा हैl उत्तप्रेरक क़ो 400 रुपया राशि दिया जा रहा है l महिला बंधयाकरण के लिए महिला लाभार्थी क़ो 2000 रुपया राशि एवं उत्तप्रेरक क़ो 300 रुपया दिया जा रहा है l परिवार नियोजन सारथी रथ द्वारा सभी पंचायत मे पुरुष नसबंदी हेतु प्रचार प्रसार सभी स्वास्थ्य कर्मी द्वारा किया जायेगाl आंगनवाड़ी केंद्र पर सास बहू बेटी सम्मलेन का आरोग्य दिवस मे आयोजन कर परिवार नियोजन कार्यक्रम क़ो सभी इच्छुक लाभार्थी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है l कार्यक्रम मे डॉ फैजान अनवर, डीसीएम हिमांशु सिंह, एसएमसी कुमुद कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि एएनएम संध्या कुमारी, किरण कुमारी, दुर्गा कुमारी समेत अनेको स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रही।

