OTHERS

परिवार नियोजन पखवाड़ा 12 से 24 फरवरी तक आयोजित, प्रत्येक प्रखंडों से 5 पुरुषों का नसबंदी करवाना सुनिश्चित करें  

पखवाड़ा को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य मेला, सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सास बहू बेटी सम्मेलन करें आयोजित 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्य से 5 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित मिशन परिवार विकास अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अंतर विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई।

 

इस दौरान डीएम ने सम्बोधित करते हुए कहा की प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित विभागों (ICDS, PRI, Jeevika, महादलित विकास मिशन इत्यादि) के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित किया जाय। जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रत्येक प्रखंड में सभी पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से अपने क्षेत्र में चौपाल आदि लगवाकर जागरुकता अभियान कराना सुनिश्चित करेंगें। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका अपने प्रत्येक प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को निर्देशित करेंगे कि इस माह के जितने भी कलस्टर मीटिंग एवं एस०एच०ई की मीटिंग का मुख्य एजेंडा परिवार नियोजन पखवाड़ा रखेंगें। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) अपने प्रत्येक प्रखण्ड में CDPO / महिला पर्यवक्षिका के सहयोग से अपने क्षेत्र के केन्द्रों पर होने वाली सास बहु सम्मेलन के सफल आयोजन में सहयोग करेंगें। जिला कल्याण पदाधिकारी सभी विकास मित्र के सहायता से अपने कार्य क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर परिवार नियोजन सेवाएं दिलाना सुनिश्चित करेंगें। स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्रीय स्तर पर कार्य करने वाले प्रत्येक मानव संसाधन यथा आर०बी०एस० के, CHO, ANM इत्यादि अपने कार्य क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाकर परिवार नियोजन सेवाएं दिलाना सुनिश्चित करेंगें। सभी प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि राज्य द्वारा प्राप्त सभी परिवार नियोजन के सभी Indicator पर आपेक्षिक लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

बैठक पर बताया गया कि इस बार का पखवाड़ा जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरुकता उत्पन्न करना, परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी पर केंद्रित है। वही पखवाड़ा को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य मेला/मीडिया ब्रीफिंग, प्रखंड स्तर पर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सास बहू बेटी सम्मेलन, परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 12 फरवरी 24 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा। पहले चरण में प्रचार प्रसार के दौरान सुखी परिवार हेतु परिवार नियोजन का महत्व, सही उम्र पर लड़की की शादी, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई एवं स्वच्छता का महत्व इत्यादि विषयों पर जन जागरण किया जायेगा।

इस कम में प्रखंड स्तर पर आशा कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर पुरुष नसबंदी / महिला बंध्याकरण प्रति जागरूकता, महिला पुरुष समानता, स्वस्थ जीवन हेतु साफ-सफाई एवं स्वच्छता का महत्व, सुखी एवं स्वस्थ जीवन हेतु परिवार नियोजन का महत्व, सही उम्र में शादी, पहला बच्चा शादी के 2 वर्ष बाद एवं दो बच्चों के बीच 3 वर्ष का अंतर इत्यादि विषयों पर जन जागरण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध बास्केट ऑफ चॉइस से योग्य दंपतियों को अवगत कराया जाएगा तथा अस्थाई सेवाए भी हाथों-हाथ उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ चॉइस में माला एन दैनिक गर्भनिरोधक गोलियां, इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियां, छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलियां, अंतरा 3 महीने के लिए लगाई जाने वाली गर्भनिरोधक सुई, कंडोम, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी इत्यादि अस्थाई साधन तथा महिला एवं पुरूष नसबंदी जैसे परिवार नियोजन की स्थाई विधियां शामिल है।

12 फरवरी से 24 फरवरी तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है, इस दौरान सभी सदर अस्पताल / अनुमंडल अस्पताल एवं सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी इच्छुक लाभार्थियों का अभियान चलाकर उनकी इच्छा अनुसार गर्भनिरोधक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। खासकर परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी पदाधिकारी इस अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से पुरुष भागीदारी पर बल देते ये प्रत्येक प्रखण्ड से 5 पुरुष नसबंदी कराना सुनिश्चित करेंगें।

चक्की प्रखंड द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अभी तक शून्य पुरुष नसबंदी कराया गया है। अतः सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि इस परिवार नियोजन पखवाड़ा में अपना लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगें।

बैठक में  स्वास्थ्य विभाग से सिविल सर्जन के साथ विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के सभी पदाधिकारीगण, जिले के सभी संस्थानों के उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी संस्थानों के प्रबंधक एवं सामुदायिक उत्प्रेरक सम्मिलित हुए। बैठक में आईसीडीएस से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, महादलित विकास मिशन से जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी परिवार नियोजन परामर्शी भी मीटिंग में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button