OTHERS

नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा एवं आशा फैसिलेटर का हड़ताल छठे दिन भी जारी

न्यूज विजन । बक्सर
आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संयुक्त मंच के आह्वान पर 12 जुलाई से जारी हड़ताल सोमवार को छठवें दिन भी जारी रहा। जिला के सभी प्रखंडों में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने धरना दिया तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया।
आशा कर्मियों ने कहा कि जब तक 9 सूत्री मांग की पूर्ति नहीं होती तबतक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल के दौरान विभिन्न प्रखंडों राजपुर में सुधा, चौसा में मंजू, इटाढ़ी में कंचन एवं सदर प्रखंड में मीरा कुमारी के नेतृत्व में धरना का कार्यक्रम किया गया। वही डुमराव अनुमंडल के ब्रह्मपुर में दुर्गावती देवी, चौंगाई सुनैना देवी, रामू नैना देवी के नेतृत्व में धरना दिया गया मांगो में पारितोषिक के बदले मानदेय करना एवं ₹10000 मानदेय देने की मांग की गई। साथ ही साथ पूर्व में किए गए तमाम समझौते को लागू करने की मांग की गई। जब तक मांगों की पूर्ति नहीं होती हड़ताल अनवरत जारी रहेगा। जिला के संयोजक एवं राज्य उपाध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है तमाम आशा आशा फैसिलिटेटर का मांग की पूर्ति किया जाए। वही दिनांक 18 जुलाई से कोरियर भी हड़ताल पर चले जाएंगे अगर सरकार का यही हठधर्मिता कायम रहेगी तो स्कीम वर्कर भी हड़ताल पर जाने को बाध्य हो जाएंगे। जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य प्रशासन की होगी। यह खेद का विषय है की कहीं-कहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मैनेजर एवं बीसीएम के द्वारा आशा एवं आशा फर्स्ट लेटर को डराया और धमकाया जा रहा है। इसपर रोक लगाई जाए एवं संघर्ष के साथी को मदद किया जाए ताकि आने वाले समय में आपके हड़ताल को भी इनसे समर्थन मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button