निश्चित मानदेय समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर पशु टीकाकर्मियो का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी




न्यूज विजन । बक्सर
जिला पशु टीकाकर्मीयो की पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान जिले में पशुओं के टीकाकरण समेत अनेकों कार्य बाधित रहा। हड़ताल के दौरान पशु टीकाकर्मी जिला पशुपालन कार्यालय के समक्ष जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार राकेश की अध्यक्षता में धरना पर बैठे रहे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की हमलोगो से एफ. एमडी. सी. पी. एस. एस. वी क्यू. व्रुसेलोसिस, पी.पी.आर डिर्वमिंग, लम्पीस्कीन डीजिज वलास्किम स्वाइन फिवर, पशुगणना, कृत्रिम गर्भाधान, बाझपन, शिविर प्रचार प्रसार ईयर टैगिंग सभी कार्य टीकाकर्मी से कराया जाता है। सरकार द्वारा निर्देश आता है कि टीकाकरण प्रति पशु 4 रु की दर से दिया जाएगा और अपलोड के लिए 2 रु दिया जाएगा। कार्य समाप्त होने के बाद बताया जाता है कि प्रति जानवर 4 रु के दर से मिलेगा। तथा उसी में टीकाकर्मी को अपलोड करना होगा जबकि एक मजदुर का मजदुरी 400 रु नगद तथा नास्ता भोजन मिलता है। जबकि सबसे गया गुजरा पशु टीकाकर्मी ही है कि 200 रु मजदुरी लेकर अपना खाना खाकर दिन भर टीकाकरण कार्य करता है और वो पैसा दो वर्ष के वाद मिलता है। पशु से टीकाकर्मी को चोट लग जाता हैं या मृत्यु हो जाता है तो टीकाकर्मी अपना पैसा से दवा करता है। जिसके लिए प्रतिमाह एक निश्चित मानदेय दिया जाए। समेत पांच सूत्री मांगों को पूरा होने तक धरना पर बैठे रहेंगे। धरना में जिला सचिव कृष्णा ठाकुर, दिनेश कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार, अकबर, सत्येन्द्र कुमार, अशोक सिंह, अमीत, कृष्णा, परमजीत, सत्यम, हरिकिशुन, धनिक लाल, उमेश, जीतेन्द्र, दिलखुश, अशोक भारती, परमजीत, सिद्धेश्वर, धमेन्द्र ओझा, नरेन्द्र सुमन, भदेश्वर, विजय शंकर, रामेश्वर, विद्यासागर, अरविन्द कुमार सिंह, विरबहादुर, रविरंजन, मुरलीमनोहर, बिनोद गोसाई, श्यामदेव, धनजी आदि ने संबोधित किया।









