नियोजित शिक्षकों को सरकार राज्यकर्मी का दर्जा की मांग को लेकर 13 जुलाई को विधानसभा किया जाएगा घेराव – जीवन कुमार
13 जुलाई को विधानसभा घेराव को लेकर रविवार को शिक्षको के साथ विधान परिषद सदस्य ने किया बैठक




न्यूज विजन । बक्सर
नियोजित शिक्षकों को सरकार राज्यकर्मी का दर्जा नही देती है तो आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे। यदि राज्य सरकार शिक्षकों की समस्या व मांग को पूरा नही करती है तो 13 जुलाई को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। ये बातें भाजपा गया एमएलसी जीवन कुमार ने बक्सर में शिक्षकों की समस्याओं को सुनने के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सीएम तेजस्वी यादव द्वारा किए गए वादा पर सवाल उठाते हुए कहा कि रोजगार देने के नाम पर युवाओं को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में चार से पांच लाख नियोजित शिक्षकों को सरकार राज्यकर्मी का दर्जा भी नहीं दे रहे हैं। पहले उन्होंने कहा था राज्यकर्मी का दर्जा देंगे, अब कह रही है बीपीएससी परीक्षा पास करके आइए तब देंगे और बाहर के लोगों को खोज रही है। एमएलसी ने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ नियुक्ति घोटाला की जा रही है। इस तरह नियोजित शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने बिहार के शिक्षा मंत्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वे कह रहे हैं कि यहां कम पढ़े-लिखे लोग हैं। शिक्षा मंत्री के मुख से ये शोभा नहीं देता । शिक्षकों के तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा शिक्षकों के समर्थन में 13 तारीख को विधानसभा घेराव करेगी। अगर शिक्षक अभ्यर्थियों का मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा था की अगर हम सत्ता में आए तो कैबिनेट की पहली बैठक में पहली कलम से दस लाख युवाओं को रोजगार देंगे।उसके बाद सीएम नीतीश ने भरी सभा में गांधी मैदान में 20 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी। उन वादों का क्या हुआ। इन सब सवालों को लेकर भाजपा विधानसभा की घेराव करेगी। इस दौरान यतीन्द्र कुमार चौबे, शेषनाथ दुबे,उपेन्द्र नाथ पांडेय ,मुन्ना प्रसाद,संजय उपाध्याय, समाजसेवी चंदन सिंह,अजय चौबे,राजकुमार जी,अखिलेश पांडेय, रविकांत जी,आनन्द शंकर त्रिवेदी, अभिषेक ओझा,भगवती पांडेय,संजीव तिवारी, कृष्णबिहारी राय,बन्टू कुमार नन्दलाल राम, संतोष दुबे, प्रमोद चौबे,नवीन कुमार, अजय सिंह, संजीव तिवारी, जागृति मिश्रा,बाला जी पाण्डेय, अमरनाथ मिश्रा,धीरज कुमार,अनिल चतुर्वेदी आदि रहें।

