नाबालिक लड़की को भगाने के मामले में पुलिस ने पश्चिम चम्पारण के एक युवक को कानपूर से किया गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न । बक्सर
नगर थाना क्षेत्र से नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर घर से भगाने के मामले में पश्चिम चंपारण के एक युवक को यूपी के कानपुर से नगर थाना ने गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।








नगर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों एक युवक बक्सर शहर की ही रहने वाली एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अपने साथ भाग ले गया था। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने इस संबंध में नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया था। वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक लड़की के साथ कानपुर में छिपा हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर उसे कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक मोहम्मद आजाद पश्चिम चंपारण के बड़हरा टोला का रहने वाला है। जिसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की लड़की के साथ कागजी कार्यवाई पूरी करते हुए परिजनों को सौप दिया गया और युवक को जेल भेज दिया गया।

