OTHERS

नप ईओ द्वारा सैरातों की बंदोबस्ती किये जाने पर भड़के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व अन्य पार्षद, कार्यालय कक्ष में किया हंगामा  

नवपदस्थापित ईओ ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही कर दी सैरातों की बंदोबस्ती 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शुक्रवार को नगर परिषद के नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को योगदान के दो दिन बाद ही पार्षदों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा।   जिसके कारण नगर परिषद में अचानक शोर शराबा हो गया। जहां मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि नेयमतुल्ला फरीदी, स्थाई सशक्त कमेटी के सदस्यों ने भी जोरदार आवाज उठाई।

 

पार्षदों ने बताया कि दो दिन पहने इन्होंने योगदान किया है। वही शुक्रवार को पदभार ग्रहण करते ही सैरातों की टेंडर बिना किसी सूचना का शुरू कर दिया गया। जिससे मुख्य पार्षद प्रतिनिधि के साथ ही सशक्त कमेटी के सदस्यों के साथ पार्षद पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। पार्षदों एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने इस दौरान नप ईओ अमित कुमार को ही अमित कुमार नहीं होने का हवाला देकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि न परिचय को लेकर कोई बैठक हुई।  योगदान के साथ ही सैरातों की नीलामी चुपके से शुरू कर दी गई। इसको लेकर नप ईओ के चैंबर तक हंगामा हुई। शुक्रवार को वे कार्यालय पहुंचे और सीधे सैरातों की बंदोबस्ती की बैठक में शामिल हुए। उनकी इस पहल की वजह से नप बोर्ड के सदस्य नाराज हो गए। उनका कहना था, आप कार्यालय आए और कौन हैं, कहां से आए हैं। कब योगदान किया. यह किसी को पता ही नहीं चला और आप कार्यपालक पदाधिकारी की कुर्सी पर आ जमे. सैरात की बंदोबस्ती होनी थी तो इसकी सूचना मुख्य पार्षद को देते, बोर्ड के सदस्यों से चर्चा होनी चाहिए थी। इस संबंध में जब कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी बात से इनकार कर दिया। इस हंगामे के दौरान मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि नियमतुल्ला फरीदी, पार्षद बबन सिंह, चक्रवर्ती चौधरी, दीपक सिंह व नप के कर्मी भी वहां मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button