OTHERS

नगर परिषद कार्यालय में 500रू जुर्माना के बाद लगा भगवान के डर से बेईमानी का खाना छोड़ दो

पहले नप ईओ ने लगवाया अब उप चेयरमैन ने स्वयं लगाया

न्यूज विजन। बक्सर
नगर परिषद कार्यालय में इन दिनाें पोस्टर वार चल रहा है। पोस्टर पर बगैर नाम रखे एक दूसरे पर वार किया जा रहा है। बीते दिनाें नप के ईओ ने कार्यालय में ऊंची आवाज में बात करने वालाें पर 5 साै रुपये जुर्माना लगाने का नाेटिस जगह-जगह चिपकवा दिया। जिसको लेकर शहर के समाजसेवी सह युवा नेता रामजी सिंह अवगत कराया है। उन्हाेंने इसे तुगलकी फरमान करार दिया है। अभी यह मामला थमा नहीं कि नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को दूसरा मामला गरमा गया।
ईओ और उप चेयरमैन के बीच पाेस्टरवार शुरू हाे गया है। हलांकि, सब कुछ इशारा में हाे रहा है। उप चेयरपर्सन इशरत बानाें ने मंगलवार काे दाेपहर में अपने कार्यालय कक्ष में और बाहर दरवाजे पर खुद से एक पाेस्टर चिपकाया। पाेस्टर पर लिखा है कि अगर ब्लड शुगर के डर से नमक खाना छाेड़ते हाे, सुगर के डर से मीठा खााना छाेड़ते हाे ताे भगवान के डर से बेईमानी का खाना छाेड़ दाे। पाेस्टर चिपकाने के बाद नगर परिषद कार्यालय में दबे जुबान चर्चा का बाजार गरम है। हर काेई यह अंदाजा लगाने में जुटा है कि आखिर इस तरह का स्लाेगन किस पर लिखा गया है।
इस मामले में नगर परिषद की ईओ प्रेम स्वरूपम से जब पूछा गया ताे उन्हाेंने कहा कि पाेस्टर चिपकाने वाली बात मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा हुआ है ताे यह जांच का विषय है। उन्हाेंने कहा कि यह कार्यालय है और इसकी मर्यादा है। असंवैधानिक कार्य करने वालाें पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button