धनसोई से तगादा कर लौट रहे व्यवसायी कर्मी से हथियार के बल पर 1.32 लाख की लूट
धनसोई दिनारा पथ स्थित इटढ़िया मोड़ के समीप बाइक सवार हथियारबंद लूटेरों ने घटना को दिया अंजाम




न्यूज विजन । बक्सर
दुकानदारों से तगादा कर लौट रहे व्यवसायी कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने बुधवार की शाम लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पीड़ित कर्मी से पूछताछ कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचस में किराना व्यापारी मोती सिंह के यहां जितेन्द्र केशरी छोटे व्यवसायियों से तगादा का काम करता है। बुधवार को धनसोई में दुकानदारों के यहां तगादा करने पहुंचा था। क़रीब छह बजे तगादा कर वापस कोचस लौट रहा था। धनसोई-दिनारा पथ पटखवलिया और इटढ़िया गांव के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि पिछे से तीन युवक सफेद बुलेट से आए और पास आते ही उनमें से दो नीचे उतरे। उनके हाथों में हथियार थे। एक ने हवा में गोली दागी और दूसरे ने कर्मी के उपर तान दिया। अपराधियों ने कर्मी के जेब में जो रुपये थे वह निकाल लिए और बाइक की चाबी ले डिक्की खोल उसे भी खंगाल लिया। इस दौरान कुल एक लाख 32 हजार रुपये उन्होंने ले लिए। तीनों ने सफेद गमछे से चेहरा बांध रखा था। घटना को अंजाम दे अपराधी समहुता गांव की तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही किराना व्यापारी भी कोचस से धनसोई पहुंच गया। पुलिस पूछताछ कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है। धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई। अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।









