OTHERS

धनसोई में आयोजित हुआ मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, पटना के आधा दर्जन डॉक्टरों ने सैकड़ो लोगो का किया स्वास्थ्य जाँच 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को जिला अंतर्गत राजपुर विधानसभा क्षेत्र के धनसोई में बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्त्ता सह मीडिया पैनलिस्ट एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पटना के वरिष्ठ पेट और लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसका उ‌द्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर चिकित्सकों और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का स्वागत अंग वस्त्र और पुष्पमाला से किया गया।

 

गंभीर बिमारियों की शुरुआत में ही पहचान की गई जिसे लोग साधारण गैस की समस्या समझ कर ध्यान नहीं दे रहे थे : डॉ मनोज   

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ मनोज कुमार मिश्रा ने बताया की इस शिविर में हजारों की संख्या में मरीजों को मुफ्त चिकित्सकीय सलाह, शुगर और अन्य जांच, और मुफ्त में दवा का वितरण किया गया। डॉ मनोज कुमार ने कहा कि इस तरह के निशुल्क चिकित्सा शिविर से गंभीर बिमारियों की शुरुआत में ही पहचान की गई जिसे लोग साधारण गैस की समस्या समझ कर ध्यान नहीं दे रहे थे। कई लीवर, हृदय और फेफड़े रोग से ग्रसित रोगियों की पहचान कर उचित सलाह के साथ रेफर भी किया गया।

कार्यक्रम में पेट और लिवर के वरिष्ठ डॉ मनोज कुमार मिश्रा के अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सनोज कुमार सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अशोकानंद ठाकुर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमरजीत कुमार और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अजीत दिवेदी की पुरी टीम लगी हुई थी। चिकित्सा शिविर में रोगियों को पटना के डॉक्टर के बीच चिकित्सा सलाह लेने की ललक दिखाई दे रही थी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में मंडल अध्यक्ष लखन मल्होत्रा, उपाध्यक्ष अरविंद पासवान, धर्मद प्रसाद, रितेश सिह, प्रीतम पाठक, सोनु कुशवाहा, त्रिभुवन ओझा, मनीष शर्मा, दीपक सिंह, बलराम मिश्रा के अलावे संजीव पांडेय, विनायक तिवारी, जितेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, गौतम शुक्ला, अनुपम पाण्डेय, रिंकू पटेल, प्रेम कुमार, सूरज कुमार का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button