OTHERS

दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रश्नमंच व विज्ञान प्रदर्श प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

न्यूज विजन । बक्सर
विद्या भारती द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रशमंच व विज्ञान प्रदर्श प्रतियोगिता के तत्वाधान में शनिवार को नगर के सिविल लाइंस स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड में आयोजित विभाग स्तरीय दो दिवसीय प्रश्नमंच व विज्ञान प्रदर्श प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार रक्षावाहिनी दल के कमांडेंट विनोद कुमार, ट्रैफिक प्रभारी अंगद सिंह, विभाग प्रमुख बीरेंद्र कुमार, विद्यालय के अध्यक्ष व प्रतिष्ठित समाज सेवी रोहतास गोयल, सचिव डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल और प्रधानाचार्य बिमल कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। अतिथि परिचय व सम्मान का कार्य प्रधानाचार्य ने कराया।

कार्यक्रम की प्रस्तावना विभाग प्रमुख बिरेंद्र कुमार सिंह ने रखी। इस दौरान विद्यालय का अहिल्याबाई सभागार बच्चो की तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब कमांडेंट विनोद कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि वो भी इसी विद्या भारती संस्थान के भूतपूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के आहूत इस तरह की प्रतियोगिताओं की सराहना करते हुए कहा की विद्या भारती से प्राप्त ज्ञान व अनुशासन के कारण आज मुझे इस वर्दी में नौकरी करना बहुत आसान लगता है। उन्होंने आयोजकों को यह भी सुझाव दिया की कम से कम जिला स्तर पर भोजपुरी भाषा को समृद्ध करने के लिए प्रश्नमंच आयोजित किया जाना चाहिए। ज्ञात हो की इस प्रश्नमंच और विज्ञान मॉडल के विजेता प्रतिभागी अगले चरण में प्रांत, फिर क्षेत्रीय और अन्ततः अखिल भारतीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित थे।
मौके पर सेवा कार्य से जुड़े प्रवासी कार्यकर्ता गंगा प्रसाद परमेश्वर, विद्या मंदिर अहिरौली के प्रधानाचार्य रामजी सिन्हा, प्रांतीय संस्कृति ज्ञान के संयोजक संजीव कुमार झा, उपेंद्र कुमार, समिति की सदस्या दीपा जायसवाल, प्रधानाचार्य रविकांत राय, संकुल संयोजक बीरेंद्र सिंह समेत बक्सर और भोजपुर के कई प्रधानाचार्य व विद्या भारती के अधिकारी , विभिन्न विद्यालय से प्रतिभागियों को लेकर आए आचार्य दीदी जी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button