दुकानदार से मांग रहा था छः हजार, नही देने पर मारी गोली, हुआ गिरफ्तार




न्यूज विजन | बक्सर
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव में एक युवक ने पैसे के लिए किराना दुकानदार पर गोली चला दिया। दुकानदार आंशिक रुप से जख्मी हाे गया। जख्मी दुकानदार के सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पास से एक कट्टा, दाे गाेली और माेबाइल बरामद किया गया। वहीं किराना दुकान से खाेखा बरामद किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दाेपहर अरियांव गांव के किराना दुकानदार गणेश कुमार अपने दुकान पर थे। दाेपहर में गांव के ही महेश प्रताप सिंह उर्फ करैला सिंह समान खरीदने के लिए पहुंचा था। बताया जाता है कि उक्त युवक का छह हजार रुपए कहीं गिर गया था। युवक गिरे हुए पैसे की मांग दुकानदार से कर रहा था। पैसा नहीं मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी देकर चला गया। रात के करीब आठ बजे दुबारा उक्त युवक दुकान पर पहुंच दुकानदार काे निशाना बनाकर फायर झाेंक दिया। गाेली दुकानदार के दाहिने पैर काे छुती हुई निकल गई। घटना की सूचना कृष्णाब्रह्म पुलिस काे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि आरोपित युवक काे देसी कट्टा और दाे गाेली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।









