OTHERS

दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर 90 छात्र- छात्राए बने आत्मनिर्भर

  नप ईओ प्रेम स्वरूपम ने दिया प्रमाण पत्र. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर श्रद्धा आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

श्रद्धा आश्रम चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत रीटेल सेल्स एसोशिएट में 90 छात्र- छात्राओं ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया था, जिनका मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रेम स्वरूपम द्वारा प्रमाण का वितरण किया गया।

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ ईओ द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात उन्होने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और अपने पैरों पर खड़ा होने एवं अपने समाज को जोड़ने अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित होने के बारे में भी बताया। खासकर वैसे छात्राओं को जो रोजगार के तरफ बढ़ना चाहती हैं उन्हें कार्य के प्रति समर्पित होने की बात कहीं, तत्पश्चात संस्था के निदेशक रवि रंजन चौबे ने आगे भी बेहतर प्रशिक्षण देने की बात कहा और सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सभी छात्र छात्राएं प्रियंका चौबे, सानिया, आरजू, सहीन, रौशनी, अरबाज़ उमर अंसारी, शाहिल जायसवाल, रोहित आदि लोगों ने प्रमाणपत्र पाकर काफी उत्साहित हुए। इस दौरान संस्था के सदस्य चन्दन पाण्डेय द्वारा श्रद्धाआश्रम में नया कोर्स (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, होम हेल्थ ऐड, नर्सिंग, ब्यूटी थेरपिस्ट, सिलाई ) के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताए   जिसका एड्मिशन आरम्भ हैं। इस दौरान संस्था के सदस्य शम्मा प्रवीण, राजेश कुमार, जुही, जासिन, सहिस्ता, रफ़त आदि लोग मौजूद रहे। वही नगर परिषद कार्यालय के कर्मी नरसिंग चौबे, सिटी मिशन मैनेजर संतोष राय, आशुतोष सिंह भी मौके पर मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button