दिव्यभारत ट्रस्ट के संरक्षक की जयंती व ट्रस्ट की 6वीं वर्षगांठ पर बिप्ट सेंटर का हुआ भव्य शुभारम्भ
युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना संस्था का सराहनीय कार्य : प्रेम स्वरूपम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के युवाओं और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने और जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था दिव्य भारत के संरक्षक स्व० संतोष पोद्दार के जयंती को संस्था द्वारा संघर्ष दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान बेरोजगार युवाओं के प्रशिक्षण हेतु बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल ट्रेनिंग के नये केंद्र कि शुरुआत कि गयी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् प्रेम स्वरूपम उपस्थित रही वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर कन्हैया मिश्रा, श्री भगवान पाण्डेय, किरण पोद्दार रहें। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा प्रेम स्वरूपम ने फीता काटकर दिव्यभारत के बिप्ट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया। संस्था के द्वारा सभी अतिथियों को शॉल और गीता पुस्तक से सम्मानित किया गया। दिव्यभारत ट्रस्ट के अध्यक्ष ई. अरुण कुमार ओझा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संस्था का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिसमे बताया गया कि संस्थान के द्वारा 5000 से ज़्यादा बच्चों जो शिक्षा से विमुख थे उन्हें दिव्यालय के माध्यम से शिक्षा से जोड़ा गया और पिछले 1 वर्ष में लगभग 1200 युवाओं और महिलाओं को रोजगारयुक्त प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 500 से ज्यादा को विभिन्न रोजगार से जोड़ा गया, अगले 1 वर्षों मे इससे भी बेहतर करने कि योजना है।








ईओ प्रेम स्वरूपम ने कहा कि युवाओं और महिलाओं को इस तरह के प्रशिक्षण देना अत्यंत हीं आवश्यक है और दिव्यभारत ट्रस्ट के द्वारा शिक्षा किये जा प्रयास सराहनीय है और नगर परिषद इस तरह के कार्यों में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेती है। कन्हैया मिश्रा ने कहा कि शिक्षा के लिए किये जा रहें अमूलचल प्रयास सार्थक है। कार्यक्रम को श्री भगवान पाण्डेय, डॉ सत्यनारायण सिंह, डॉ एस एन चतुर्वेदी, सुरेश मिश्रा, शशांक शेखर आदि ने सम्बोधित किया। अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्था के सचिव विनोद पाण्डेय ने कहा कि जरूरतमन्द और बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के लिए वरदान के रूपये में हमारी टीम कार्य कर रहीं है, सभी सहयोगियों को धन्यवाद। कार्यक्रम में मंगल महेश, अजय मिश्रा, रीना शर्मा, प्रकाश पोद्दार, कविता गुप्ता, काजल कुमारी, आयुष, अंश, अश्विन ओझा आदि शामिल हुए।



