थर्मल पावर प्लांट गेट के समीप राशन पानी और मनोरंजन के साथ धरना तीसरे दिन भी रहा जारी, एसडीओ से वार्ता रहा विफल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
चौसा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट के पास चल रहे प्रभावित किसान/मजदूरों का अपनी मांगों को लेकर दिन-रात चल रहा धरना/प्रदर्शन की वजह से गुरूवार को तीसरे दिन भी प्लांट का निर्माण कार्य बाधित रहा। जिसके चलते कंपनी के द्वारा बनाए गए विभिन्न लेबर कालोनियों में हजारों वर्कर कैद रहे। प्लांट कि निर्माण कार्य बाधित होने से कंपनी को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।










कंपनी के मुख्य गेट के सामने सैकड़ों किसान/मजदूर हफ्ता भर का राशन पानी लेकर और टेंट लगाकर दिन रात प्रदर्शन कर रहे है। रात में मनोरंजन की भी व्यवस्था है। गुरूवार को एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा और एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में सदर अनुमंडल क्षेत्र की सैकड़ों पुलिस प्लांट ऐरिया में तैनात रहे। जिससे प्लांट एरिया छावनी में तब्दील रहा। एसडीएम और एसडीपीओ द्वारा मुख्य गेट के पास अपनी मांगों को लेकर डेरा जमाये आंदोलनकारी किसानों के साथ वार्ता की गई। उनकी बातों को सुना। एसडीएम ने कहा कि आप लोग मेन गेट से धरना हटाकर पूर्व के स्थल पर चले जाये। आप लोगों की मांगों को कंपनी के द्वारा मानने की बात कही जा रही है। किसानों की भूमि का मुआवजा की राशि का भुगतान किए बिना कहीं भी काम शुरू नहीं होगा। इसपर आंदोलनकारी नहीं माने उनका कहना था कि पहले भी ऐसे आश्वासन प्रशासन द्वारा दिया जा चुका है। एसडीएम द्वारा सायं तक अपना निर्णय बता देने की बात कह लौट गए। हालांकि चौसा सीओ आरती कुमारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल भी देर शाम तक जमे रहे।

