तेईस सूत्री मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों पर धरना प्रदर्शन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, केंद्रीय श्रमिक संगठन एवं स्कीम वर्कर्स के अखिल भारतीय फेडरेशन के संयुक्त मंच के आह्वान पर शुक्रवार को को देशव्यापी धरना प्रदर्शन में जिला के आशा एवं आशा फैसिलिटेटर भी शामिल रही। जहां एक तरफ आम जनता किसान छात्र नौजवान सरकारी कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहे वही आंगनबाड़ी सहायिका सेविका, ममता इस हड़ताल में शामिल रही। इसी क्रम में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर अपनी एकजुटता बनाए रखने के लिए जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में अपनी मांगों की पूर्ति के लिए किसानों की मांगों की पूर्ति के लिए स्कीम वर्कर को 26000 रुपये मानदेय दिलाने के लिए जमकर प्रदर्शन किया।








सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला मंत्री आनंद सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। वही सम्बोधित करते हुए आनंद सिंह ने कहा की एनपीएस समाप्त कर सभी को पुराना पेंशन दिया जाय। संविदा अवधि की गणना, पेंशन, प्रोन्नति के लिए किया जाय। वर्ष 1999 के विज्ञापन के शर्तो के अनुकूल फार्मासिस्टों को पुराना पेंशन दिया जाय। ठेका, संविदा, आउटसोर्सिंग, स्कीम वर्कर्स, समिति, परियोजना, अभियान में कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित किया जाए . समान काम का समान वेतन दिया जाए समेत 23 सूत्री मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की गयी। धरना में मनोज चौधरी, विनोद कुमार श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, सुषमा कुमारी, अनीता कुमारी, गीता कुमारी, साधना कुमारी, आशीष कुमार समेत अनेको लोग शामिल रहे।


वही दूसरी तरफ सदर प्रखंड में प्रदर्शन कर रही आशाओं को संबोधित करते हुए जिला के संयोजक सह राज्य उपाध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने कहा कि जहां एक तरफ केंद्र की सरकार 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो राशन देने का दम भरती है पर उन गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकलने का उपाय नहीं बताती महंगाई चरम पर है। प्रदर्शन करने पर रोक लगाई जा रही है किसानों के समक्ष कीले ठोकी जा रही है और दूसरी तरफ पूंजीपतियों को और पूंजीपति बनाने के लिए इलेक्ट्रोल बंद के माध्यम से चंदे बटोरे जा रहे हैं। इसलिए हम केंद्र सरकार और बिहार सरकार से मांग करते हैं की संयुक्त मंच के माध्यम से दिए गए मांग के पत्रों पर कार्रवाई हो और सबों के हकों की रक्षा हो। सभा को पेंशनर एसोसिएशन के परमहंस सिंह, आशा आशा फैसिलिटी के अध्यक्ष मीरा देवी ने भी संबोधित किया।

