डॉ रामचंद्र सिंह के पांचवे परिनिर्वाण दिवस पर झुग्गी झोपडी के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का हुआ वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
डॉ रामचंद्र सिंह के पांचवी परिनिर्वाण दिवस सह श्रद्धांजलि सभा शनिवार को डॉ सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जज कॉलोनी के पीछे झुग्गी झोपडी बस्ती में संचालित निःशुल्क शिक्षा केंद्र पर आयोजित कर विचार विमर्श “जीवन एक संघर्ष ” का भी आयोजन किया गया।








कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए डाक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में संघर्ष अनिवार्य रूप से आता ही है और सुख और दुख भी हमेशा आते रहते हैं। इन संघर्षों तथा सुख और दुखों के बीच अपने आप को विचलित नहीं करना होना है, इसका संदेश दिया। डॉक्टर रामचंद्र सिंह की धर्मपत्नी ने झुग्गी झोपड़ी बच्चों के बीच में पठन -पाठन सामग्री कॉपी, पेंसिल, पेन, कटर रबर बालपोथी एंव पेंटिंग्स कलर इत्यादि का वितरण किया गया तथा बच्चों में को लगातार अपने पठन-पाठन करने पर जोर देने की बात कही गई है। उक्त अवसर पर केंद्र के संचालक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी शिवप्रसाद सिंह, अशोक कुमार सिंह, राज किशोर सिंह, नीलम कुमारी ,रीता कुमारी, हसीना, श्रेया तथा बच्चे उपस्थित रहे।

