POLITICS

डॉ भीमराव अम्बेडकर परिचर्चा में जन जन तक उनके सिद्धांतों को पहुंचाने का लक्ष्य

बक्सर। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल द्वारा घोषित कार्यक्रम डॉ भीमराव अम्बेडकर परिचर्चा के अंतर्गत मंगलवार को जिला के सदर प्रखण्ड अंतर्गत छोटका नुवाव गांव मे पार्टी के वरिष्ठ नेता पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मराज सिंह की अध्यक्षता हुई। जिसका संचालन जिला प्रवक्ता विनोद यादव ने किया। पार्टी द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि सभी पंचायत अध्यक्षों को डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर गांव गांव उनके नीति व सिद्धान्तों एवं संदेशों से समाज के दबे कुचले सभी शोषित, किसान मजदूरों एवं अनुसूचित जाति एवं जनजातियो को अवगत कराया जाए। उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनका अनुकरण किया जाए। पार्टी द्वारा प्रदेश से भेजे गए पर्यवेक्षको द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा जन हित में किए गए कार्यों पर अपने अपने स्तर से प्रकाश डाला। और उपस्थित जन समुदाय से डॉ अंबेडकर द्वारा संबिधान में उपलब्ध कराए गए अधिकारों के प्रति जागरूक एवं निरंतर संघर्ष शील बने रहने की अपील की गई। कार्यक्रम में प्रदेश द्वारा नियुक्त किये गए पर्यवेक्षक अनिल सिंह एवं दामोदर यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वही जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भरत सिंह, लालबाबू सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इफ्तखार अहमद, प्रदेश झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्षा संतोष भारती, महिला नेत्री आनंद रंजना, राजाराम यादव, युवा राजद के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र आज़ाद, ओमप्रकाश माली, जवाहर लाल पासवान, सुरेश यादव, गुडू यादव, महदह पंचायत के मुखिया सुशीला यादव, राजनारायण राम, भोला राम, मोहन यादव, ददन पासवान, जिला मीडिया प्रभारी हरेन्द्र कुमार सिंह एवं सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button