डीपीओ स्थापना द्वारा वेतन रोके जाने पर नवनियुक्त शिक्षकों का समूह पंहुचा डीएम कार्यालय




न्यूज़ विज़न । बक्सर
नवनियुक्त शिक्षको ने शनिवार को डीपीओ स्थापना द्वारा जारी वेतन रोकने संबंधित पत्र के विरोध में जिले के सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाएं जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंच मिलकर अपनी बात कही और एक ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कहा की कि किसी भी जिले में ऐसा पत्र जारी नहीं हुआ है केवल बक्सर जिला में ऐसा पत्र क्यों जारी हुआ है अन्य सभी जिलों में सभी शिक्षकों का वेतन माह सितंबर का भुगतान हो चुका है किंतु हमारे जिले में नव पद स्थापित छठे चरण के शिक्षक का वेतन नहीं हुआ है।
शिक्षकों ने बतया की इससे पहले भी दो से तीन बार डीपीओ स्थापना और जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिले थे लेकिन डीपीओ स्थापना और जिला शिक्षा पदाधिकारी मौखिक रूप से आश्वासन दिए थे की वेतन जारी हो जाएगा। लेकिन अबतक जारी नहीं किये जाने पर शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सैकड़ो की संख्या में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के मार्ग से होते हुए पैदल यात्रा कर जिला पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और डीएम से मिल अपनी मांगो को रखा तत्पश्चात डीएम ने डीपीओ स्थापना और डीईओ को अपने चेंबर में बुलाए और उन दोनों लोगों सहित शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से मामले को संज्ञान में लिए। और यह भरोसा दिलाया की बहुत जल्द इसका समाधान किया जायेगा।
वही शिक्षक मृत्युंजय दुबे, नीलकमल तिवारी ने कहा की यदि सोमवार तक शिक्षा विभाग नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन संबंधी मामले में कोई संज्ञान नहीं लेती है तो हमलोग फिर मामले को उच्च स्तर तक ले जायेंगे। मौके पर नवनियुक्त शिक्षक विजय राय, पवन राय, मोहम्मद तबरेज खान, रोहित पटेल, चन्दन कुमार राय, अभिषेक पांडेय, आशीष कुमार दुबे सहित सैकड़ो साथी शामिल रहे।









