डीएम एसपी ने शहर के सेंट्रल जेल से अहिरौली तक गंगा घाटों का किया निरीक्षण
साफ सफाई, बारकेटिंग के अलावा पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था का दिया निर्देश, सात खतरनाक घाटों को किया गया चिन्हित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से बक्सर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नाथ बाबा घाट से अहिरौली घाट एवं जेल घाट तक विभिन्न छठ घाटों का बारीकी से मुआयना किया गया।








निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बताया कि नगर परिषद बक्सर के द्वारा छठ घाटों पर गंदगी एवं घाट पर जमे हुए गाद को हटाने का कार्य किया जा रहा है। सभी छठ घाटों पर पर्याप्त रौशनी, साफ-सफाई एवं बैरिकेटिंग कराने को भी कहा गया। जिस घाट के आस पास कचरा है उसको भी पर्व से पूर्व हटाने हेतु निदेश दिया गया।
जिला प्रशासन बक्सर के द्वारा सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था, पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिकेटिंग की व्यवस्था इत्यादि बहुत जल्द पूरी कर ली जायेगी। इसके अतिरिक्त 200 की संख्या में मजिस्ट्रेट एवं 400 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती छठ पर्व को लेकर की जायेगी। साथ ही विभिन्न छठ घाटों की निगरानी ड्रोन से भी की जायेगी। बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिससे बाहर से छठ करने आए हुए व्रतियों को कठिनाई न हों। सभी घाटों पर बोर्ड साइनेज भी लगाया जाएगा।



अंचलाधिकारी के माध्यम से छठ घाटों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। घाटों पर गोताखोर एवं बोट भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेंगे। बक्सर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत खतरनाक घाट 07 एवं डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत खतरनाक घाट 07 है। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रेम स्वरूपम, कार्यपालक अभियंता बाढ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

