ट्रेन दुर्घटना में घायल अनुज नहीं बन सकेंगे एसएसबी जवान, आखरी उम्मीद भी टुटा
गाजियाबाद के अनुज एसएसबी का रिटेन व फिजीकल पास कर चुके थे




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बीते 11 अक्टूबर को जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर हुए नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना ने कईयों को जीवन भर की टीस दे दी है। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हुई थी जबकि 63 यात्री जख्मी हुए थे। जख्मियों में कई को गंभीर चोटें आई है तथा वे जीवन भर के लिए अपंग हो सकते है।
इस दुर्घटना में जख्मी होने वालों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले अनुज कुमार एक ऐसा बदनसीब यात्री है जिसका कैरियर ही तबाह हो गया है। अनुज भी उक्त ट्रेन में सवार होकर गाजियाबाद से आसाम जा रहे थे। वे एसएसबी का रिटेन व फिजीकल पास कर चुके थे। सिर्फ मेडिकल टेस्ट देना बाकी रह गया था। मेडिकल टेस्ट पास करते ही अनुज एसएसबी जवान बनने वाले थे। वे काफी उम्मीद के साथ अपनी यात्रा शुरू किए थे। लेकिन रघुनाथपुर के पास ट्रेन हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उनका दाहिना हाथ टूट गया। प्राथमिक इलाज के बाद वे इस उम्मीद में अपने दोस्तों के साथ एसएसबी कैंप गए थे कि शायद एसएसबी के अधिकारी ट्रेन हादसें के मद्देजर उन्हें मेडिकल के लिए कुछ दिन की मोहलत दे दे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। निराश हो अनुज को वापस लौटना पड़ा। लौटने के दौरान रघुनाथपुर स्टेशन पर अनुज ने आपबीती सुनाई और बताया कि अब उनका उम्र भी पारा मिलेट्री या पुलिस फोर्स के सलेक्शन के लिए नहीं रह गया है। यह अंतिम अवसर था जो रेलवे की लापरवाही से चला गया। जिस कारण अनुज काफी निराश थे। हालांकि वे दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता तथा मानवीय संवेदना से काफी खुश दिखे और बताया कि ग्रामीणों प्रयास से ही मौत का आंकड़ा कम हुआ। अनुज ने इस दुर्घटना में जख्मी यात्रियों के लिए देवदूत बने रघुनाथपुर के ग्रामीणों को धन्यवाद दिया है।









