OTHERS
जेल पाइन रोड निर्माण में शिकायत के बाद डीएम ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज विजन । बक्सर
सड़क निर्माण में की शिकायत मिलने के बाद बृहस्पतिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा स्टेशन रोड डीएवी विद्यालय के सामने से आईटीआई तक हो रहे पथ निर्माण का स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित को डीएवी विद्यालय के सामने से आईटीआई तक हो रहे पथ के निर्माण में दोनो तरफ नियमानुसार मापी कराते हुए सभी मानकों के अनुरूप गुणवतापूर्ण कार्य का कार्यान्वयन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मापी के दौरान किसी भी तरह का अतिक्रमण परिलक्षित होने पर अतिक्रमण मुक्त कराने का भी निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, कार्यपालक पदाधिकारी पथ निर्माण विभाग, वार्ड पार्षद दीपक सिंह, अंचलाधिकारी बक्सर समेत अनेकों अधिकारी व पदाधिकारी शामिल रहे।

