जिले के पवन कुमार गुप्ता बने दिल्ली रौनियार सभा का कोषाध्यक्ष




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सामाजिक पत्रिका रौनियार चेतना के प्रधान संपादक हरिशंकर गुप्ता ने जिले के पवन कुमार गुप्ता को दिल्ली रौनियार सभा का कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर खुशी जाहिर की है। वही उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए अपने समाज के उत्थान और विकास हेतु तत्पर पवन कुमार गुप्ता को दिल्ली एनसीआर का कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित होने पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामना दी है।










श्री गुप्ता ने बताया कि बीते 04 नवम्बर को रौनियार सभा दिल्ली द्वारा वजीरपुर (इण्डस्ट्रीयल एरिया ) में एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कर इसकी घोषणा की है। पवन कुमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक निष्ठावान कार्यकर्ता के साथ ही कई सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. वह अपने समाज को भी नई दिशा प्रदान करेंगे वही जिले का झंडा दिल्ली में बुलंद करने के लिए समाज से जूड़े अन्य प्रबुद्ध लोगों द्वारा भी उनको बधाई व शुभकामनाएँ दी गई है।

