दिवाली से पहले मिल जाएगी स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों प्रोन्नति, डीओ के आश्वाशन के बाद धरना स्थगित
प्रोन्नति की मांग को लेकर स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक बैठे थे धरना पर, दिवाली तक प्रोन्नति नहीं मिलने पर फिर से देंगे धरना करेंगे प्रदर्शन




न्यूज़ विज़न । बक्सर
शनिवार को पाँचवें दिन स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का धरना जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक यतीन्द्र कुमार चौबे ने किया वही संचालन राजीव रंजन मिश्रा ने की।
धरना को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा की वर्षों से प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति की आश में स्नातक शिक्षक बैठे रहे।बिहार सरकार की मंशा है हमारे प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक हों इसी सोच के तहत नियमावली में संशोधन तक किया गया। पूर्व में स्नातक प्रशिक्षित ग्रेड में आठ वर्षों की सेवा पूरी करने वाले शिक्षक प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति पाते थे सरकार ने नियम में संशोधन कर स्नातक प्रशिक्षित ग्रेड में मात्र एक वर्ष ही सेवा पूरी करने पर प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने का फैसला लिया। बार- बार सरकार के दिशा- निर्देश का पत्र आता रहा परन्तु बक्सर में स्नातक प्रशिक्षित ग्रेड के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति नहीं मिली बाध्य होकर स्नातक ग्रेड के शिक्षकों ने आंदोलन का रास्ता चुना।








बीते शुक्रवार को शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद जीवन कुमार ने परिसदन में शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से वार्ता की। साथ ही जिला पदाधिकारी बक्सर से भी इस सम्बंध में बात की। पूर्व में बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी एवं डुमराँव विधान सभा विधायक अजीत कुमार ने भी शिक्षकों को यथाशीघ्र प्रोन्नति देने की पदाधिकारियों से बात की थी। शनिवार को धरना स्थल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्वयं आकर शिक्षकों को आश्वासन दिया कि प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति का कार्य किया जा रहा हैं हम दीपावली के पूर्व आप सभी को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दे देंगे।आप लोग धरना समाप्त कर दीजिये।
अध्यक्षता कर रहे श्री चौबे ने उपस्थित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों से सहमति लेकर स्पष्ट कहा हम आपकी बातों पर विश्वास करके धरना स्थगित कर रहे हैं यदि दीपावली के पूर्व प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति नहीं होती है तो हम पुनः दीपावली के बाद धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जबाबदेही श्रीमान की होगी।



धरना में संजीव तिवारी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, युगल किशोर चोबे, जगनारायण प्रसाद, छोटेलाल, गोंड़, अभिनीत कुमार सिन्हा, शिव जी राम, विजय नारायण, सुनील कुमार, राघवेंद्र नाथ त्रिवेदी, सुशील कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार मिश्र,राजेन्द्र उपाध्याय, त्रिभुवन राय, अजीत कुमार, जनार्दन प्रसाद, नन्दन कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

