OTHERS
जिला परिषद के प्रधान लिपिक हुआ निलंबित




न्यूज विजन। बक्सर
शुक्रवार को जिला परिषद बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार आनंद कुमार सिंह प्रभारी प्रधान लिपिक सह लेखापाल जिला परिषद बक्सर पर अध्यारोपित कतिपय आरोपों के कारण बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम 9 में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय बक्सर निर्धारित किया गया।

