जमीनी विवाद को प्रेम प्रसंग बता किराना दुकानदार को पीट पीट किया अधमरा, हालत नाजुक
आरोपियों ने गांव के एक शादीशुदा महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर रस्सी से बांध रातभर की पिटाई




न्यूज विजन । बक्सर
जिला अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गांव में पूर्व के जमीन विवाद में एक किराना दुकानदार की नामजदों ने रविवार की रात जमकर पिटाई कर दी है। पीड़ित चंदन कुशवाहा भी उसी गांव का है। पिटाई के बाद उसकी स्थिति नाजूक बनी हुई है।
जिस युवती से अवैध संबंध का लगा आरोप उसके परिजनों ने किया इंकार








स्थानीय सूत्रों की मानें तो जिस युवती से पीड़ित के अवैध संबंध का आरोप आरोपी लगा रहे थे उसके परिजनों ने इससे इंकार किया है। न तो युवती के परिजनों द्वारा युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है और न ही उसके परिजन ही पुलिस के सामने आए। जबकि आरोपियों द्वारा उसे युवती के घर से निकलते रंगेहाथ पकड़े जाने की बात कही जा रही थी। आरोपियों का कहना था कि वह हर दिन युवती के घर जाता था। इस घटना के बाद गांव में गुटीय तनाव बना हुआ है। पुलिस स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि मझवारी में एक युवक को बांधकर पीटे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। आरोपी जहा अवैध संबंध का आरोप लगा रहे थे वही उसकी पत्नी ने जमीन विवाद में पिटाई किए जाने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। युवक का इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है।



