CRIME

जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुआ विवाद तो कुछ युवकों ने चला दी गोली

पार्टी के दौरान हुए फायरिंग से बंगाली टोला में दहशत का माहौल, लोगो के बीच अफरा तफरी

न्यूज विजन । बक्सर
जिले में अपराधियों के हौसला इतना बढ़ गया है जिसका उदाहरण बीती रात नगर थाना क्षेत्र के यमुना चौक के समीप बंगाली टोला, एसपी कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर देखने को मिला जहां शराब के नशे में धुत युवकों ने व्यवसाई वर्ग व स्वर्णकारो के सभ्य कालोनी में गोलीबारी कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया और आराम से चलते बने। सबसे ताज्जुब की बात है की जिस इलाके में दिन भर पुलिस वाहन जांच करने में लगी रहती है वहां पुलिस के नाक के नीचे इतने बड़ी घटना को अंजाम देकर निकल जाना पुलिस के लिए एक चैलेंज जैसा है।

घटना नगर थाना क्षेत्र के यमुना चौक के समीप स्थित बंगाली टोला में विजय के मकान में जन्मदिन की पार्टी के दौरान देर रात 11 बजे के करीब नशे में धुत्त कुछ युवकों द्वारा पूर्व के पैसे के विवाद को लेकर फायरिंग कर दी गई। जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग इधर उधर भागने लगे। घटना के बाद युवक फायरिंग कर फरार होने में कामयाब रहे। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे से घटना की जांच की जा रही है।

घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के विजय के मकान में किराए पर रह रही महिला के यहां जन्मदिन का पार्टी मनाया जा रहा था। जिसमे गोला घाट निवासी सूरज शर्मा वर्तमान पता सिविल लाईन बक्सर अपने कुछ दोस्तो के साथ आया था और शराब की पार्टी भी चल रही थी। उसी दौरान पूर्व के पैसे के लेनदेन को विवाद को लेकर सूरज वर्मा व उसके अन्य साथियों द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई जिससे इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।इस दौरान स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 राउंड फायरिंग की गई है जिसमे किसी के हताहत होने की सूचना नही है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की टीम वहां पहुंची जहां से युवक फरार हो चुके थे। पुलिस आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है।

वही नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि रात में जन्मदिन पार्टी के दौरान पूर्व के विवाद को लेकर कुछ लोगो द्वारा फायरिंग किया गया है जिसकी जांच किया जा रहा है। इस तरह के घटना को अंजाम देनेवाले लोगो को बक्सा नही जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button