जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत डीएम ने साइकिल रैली और सारथी जागरूकता रथ किया रवाना
19 जुलाई को सदर अस्पताल में पुरुष नसबंदी मेगा कैंप का आयोजन




न्यूज विजन। बक्सर
विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय समेत प्रत्येक प्रखंड में सारथी जागरूकता रथ रवाना किया गया है जो गांव-गांव में जाकर आमजन को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा नगर भवन से साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई जो नगर भवन से अंबेडकर चौक होते हुए पुलिस चौकी तक गई। इस रैली के माध्यम से परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया गया। जिसके पश्चात सारथी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रथ के साथ प्रतिनियुक्त हमारी अग्रिम पंक्ति की कर्मी गांव गांव में प्रचार वाहन के साथ जाकर परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। अस्थाई साधनों को लेने की इच्छा रखने वाले दंपतियों को हाथों-हाथ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी तथा स्थाई सेवा हेतु इच्छुक दंपतियों का पंजीकरण किया जाएगा।
जिला स्तर पर अंतर विभागीय समन्वय बैठक पहले ही की जा चुकी है, और आज 11 जुलाई को प्रत्येक प्रखंड में एवं जिला स्तर पर परिवार कल्याण मेला तथा अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है, ताकि जीविका, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, महादलित विकास मिशन इत्यादि सभी विभागों के सहयोग से परिवार नियोजन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
31 जुलाई तक जिले के सदर अस्पताल अनुमंडल अस्पताल एवं प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इच्छुक दंपतियों को सभी प्रकार की स्थाई एवं अस्थाई सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इसी क्रम में सदर अस्पताल बक्सर में 19 जुलाई 2023 को पुरुष नसबंदी मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। पुरुष नसबंदी पूर्णत: सुरक्षित है, इससे पुरुषों में किसी भी प्रकार की योन अथवा शारीरिक कमजोरी नहीं आती है तथा यह महिला नसबंदी की अपेक्षा अधिक आसान तथा कारगर है। पुरुष नसबंदी कराने के तुरंत बाद पुरुष अपना सामान्य कामकाज कर सकते हैं, तथा 48 घंटे के अंदर पूरी तरह से ऑपरेशन के पूर्व की तरह कोई भी कार्य करने में सक्षम होंगे।

